युवती को अपने पति के समलैंगिक होने की बात सोशल मीडिया में डाले फोटो से हुई
इंदौर। मंगलवार को एक आनोखा मामला सामने आया है। जहा एक पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति समलैंगिक है और वह दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता है। इसको लेकर पीड़िता ने डीआईजी मनीष कपूरिया से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता द्वारा अपने पति पर समलैंगिक होने के प्रमाण डीआईजी को दिए है साथ ही पीड़ित का कहना है कि आठ माह पूर्व में भी इसकी शिकायत एसपी को की गई थी लेकिन लसूड़िया पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी 2015 में बैंक में कार्यरत दीपक गुप्ता से हुई थी। जिसमे पीड़िता के परिवार वालो ने ससुराल वालों का दस लाख रुपय दहेज में दिए थे। शादी के बाद लगातार उसका पति उसके साथ नही रहता था और दहेज की माग करता था। जिसके बाद जो कि कृष्ना पटेल के साथ आपत्तिजनक फोटो थे और दीपक अभी उसी के साथ रहता है जिसके बाद पति और ससुराल जन उसे लगातार धमकाते रहे और पीड़िता को मायके भेज दिया। पीड़िता का आरोप है की उसके पति व ससुराल वालो ने उससे शादी सिर्फ दहेज के लालच में करवाई थी। गौरतलब है कि अब देखना ये होगा की पुलिस इस पुरे मामले में क्या कार्यवाही करती है।
इंदौर
शहर में पत्नी द्वारा पति के समलैंगिक की शिकायत का यह पहला मामला
- 06 Oct 2021