संस्था सेवा सुरभि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, नगर निगम की भागीदारी में 15 दिवसीय उत्सव का रंगारंग आगाज
इंदौर। संस्था सेवा सुरभि, जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह गुलाबी ठंड में ह्यझंडा ऊंचा रहे हमाराö अभियान की रंगारंग शुरूआत सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीषसिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, पद्मश्री जनक पलटा, शहरकाजी डॉ. इशरत अली, समाजसेवी भरत मोदी एवं सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बोहरा समाज के बैंड दल की देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुतियों के बीच हुई। रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि समर्पण के बाद जब शांति के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए तो समूचा माहौल भारत माता के जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रारंभ में संस्था सेवा सुरभि की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अरविंद जायसवाल, अरविंद बागड़ी, कमल कलवानी, नेमीचंद जैन, अनिल गोयल, कुमार सिद्धार्थ, गोविंद मंगल, अजीतसिंह नारंग आदि ने अतिथियों को तिरंगे दुपट्टे पहनाकर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, अभ्यास मंडल के संस्थापक मुकुंद कुलकर्णी, एसो. ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय वि.वि. की बहनें, सिख समाज के पदाधिकारी, सामजसेवी रजनी भंडारी, पूर्व आवास सचिव रामेश्वर गुप्ता, पर्यावरणविद डॉ. ओ.पी. जोशी, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक अनिल त्रिवेदी, ललित पोरवाल, बालकृष्ण अरोरा, खंडेलवाल समाज के प्रो. राजीव झालानी, हिंदी साहित्या समिति के हरेराम वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इंदौर
शहीद स्मारक पर आयोजन ... झंडा ऊंचा रहे हमारा का शुभारंभ
- 17 Jan 2022