Highlights

खेल

शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग XI

  • 10 Dec 2021

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI चुनी है। इस लिस्ट में अख्तर ने कुछ चौंकाने वाले फैसले किए हैं। अख्तर की इस टीम में विराट कोहली, ब्रायन लारा, ग्लेन मैकग्रा, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में अख्तर ने चार भारतीयों को चुना है, लेकिन कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाया है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। अख्तर की इस टीम में वर्ल्ड कप जिताने वाले दो कप्तान हैं, लेकिन इनमें से उन्होंने किसी को कप्तान नहीं बनाया है।
अख्तर ने इन 11 खिलाड़ियों में चार भारतीय और चार पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शामिल किया है, जबकि दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और एक वेस्टइंडीज का। शोएब अख्तर की ऑलटाइम प्लेइंग XI: सचिन तेंदुलकर, गार्डन ग्रीनिच, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, शेन वॉर्न (कप्तान), वसीम अकरम, कपिल देव, वकार यूनिस।
अख्तर ने तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी इस लिस्ट में अकरम, कपिल देव और वकार यूनिस को शामिल किया है। अख्तर ने धोनी को लिस्ट में रखा तो है, लेकिन ना ही कप्तान के तौर पर ना ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर। अख्तर ने इस टीम का विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है, जबकि धोनी को फिनिशर के रोल में ही टीम में जगह दी है। कपिल देव और धोनी दोनों ही भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन हैं, लेकिन अख्तर ने दोनों को खिलाड़ी के तौर पर ही टीम में जगह दी है और कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर रहे शेन वॉर्न को दी है। वॉर्न की कप्तानी की बात करें, तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान