इंदौर। गर्लफ्रेंड को घुमाने, महंगे कपड़े खरीदने और घुमने फिरने का शौक पूरा करने दो युवकों ने नाबालिग साथी के साथ कार चुराई। शिकायत के चंद घंटे बाद ही सिमरोल पुलिस ने बदमाशों को धरदबोचा।
फरियादी साहिब पिता शराफत अली निवासी शिवअखंड नगर बाणगंगा ने बताया कि वह किराए पर कार टैक्सी चलाता है। 29 मार्च को उसके पास युवकों के कॉल आए। कॉल पर वह कार क्रमांक एमपी-09-टीबी-5839 लेकर युवकों के पास फिनिक्स माल पहुंचा। यहां से तीनों युवक ओंकारेश्वर जाने का बोलकर बैठे। तीनों ने चोरल में बीयर पी। ओंकारेश्वर के पहले मोरटक्का पर बदमाशों ने मेरी आंख पर पट्टी तथा हाथ पैर बांध दिए। कार से उतारकर मुझे पिछली सीट पर बैठाया और खुद कार ड्राइव करने लगे। बदमाशों ने मुझे रात में चोरल के समीप ग्राम रतवी के जंगल में छोड़ दिया और कार, नकदी 8 हजार रुपए और मोबाइल लेकर भाग निकले। मेरे द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने हाथ पैर खोले। मामले में पुलिस ने बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज के आधार पर बदमाश संदीप पिता राधेश्याम मौर्य, कृष्णा पिता गोवर्धन ओस्तवाल तथा नाबालिग, तीनों निवासी रामानंद नगर को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर
शौक पूरा करने कार चुराई, तीन धराए, सिमरोल पुलिस ने किया वारदात का खुलासा
- 02 Apr 2024