इंदौर। शिक्षकों को आज ग्यारह अप्रैल तक भी वेतन नहीं मिला है। हर महिने ऐसे हालात पैदा होते हैं। पेंशनर भी परेशान रहते हैं। घर चलाना मुश्किल होता है।
नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक के पर्व शिक्षकों ने जैसे तैसे मनाए लेकिन हालत यह है कि होम लोन या किसी अन्य वजह से लिए गए लोन की किस्तों के चेक बाउंस होकर शिक्षकों को बैंक के झटके झेलने पड़ते है। अप्रैल की 4 तारीख तक आवंटन होने के बाद भी वेतन नहीं मिलना अफसरों के गैर जिम्मेदार रूख को दशार्ता है। अधिकारियों के ढुलमुल रवैये संकुल प्राचार्यों की लापरवाही भी इसका एक बड़ा कारण है। ब्लाक एज्युकेशन आफिसर ओ.पी. वर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष में बजट आवंटन देरी से हुआ लेकिन जल्द से जल्द वेतन दिए जाने की कोशिश हो रही है। शनिवार रविवार और बैंकों की छुट्टियों की वजह से भी शिक्षकों को वेतन मिलने में देरी हो रही है। उम्मीद है आज या कल में वेतन खातों में जमा करवा दिया जाएगा।
इंदौर
शिक्षकों को अब तक नहीं मिली पगार, होम लोन के चेक बाउंस होने से परेशान
- 12 Apr 2022