इंदौर। इंदौर योग प्रशिक्षक एवं चिकित्सक संघ , इंदौर के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में संस्था के अध्यक्ष योगाचार्य वरुण कुशवाहा के द्वारा डॉ. बी के बांद्रे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ बांद्रे के द्वारा पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस एवं योग विषय पर अमूल्य जानकारी दी गई, जिससे सभी उपस्थित जन जागरूक एवं लाभान्वित हुए। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह चौहान ,श्रीमती सुषमा उपाध्याय, अमित गीते, ओमप्रकाश अच्छानिया, नितिन नगर, रवि राठौर एवं राजेश जायसवाल उपस्थित थे। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन राजीव तिवारी के द्वारा किया गया एवं अंत में आभार लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा प्रकट किया गया।
125 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की एवं पांच शिक्षकों का सम्मान
इंदौर। सिंधु सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर के अध्यक्ष प्रकाश लालवानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल दरयानी ने बताया कि संस्था विगत दो वर्षों से देश में व्याप्त करोना महामारी के कारण संस्था के कई सदस्यों के परिवार में गमी होने-- व्यापार व्यवसाय ठप्प होने के कारण-- कई सदस्यों की नौकरी चली गई है। ऐसे सदस्यों के बच्चों की शिक्षा का भार सिंधु सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर द्वारा बच्चों को छात्रवृत्ति देकर सदस्यों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। संस्था द्वारा 125 बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण की गई।और सिंधी समाज के पांच शिक्षकों का सम्मान स्वामी प्रितमदास सभा ग्रह साधुवासवानी नगर में किया गया। नामदेव पंजवानी गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं वन्दे मातरम गाकर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डाक्टर अशोक सचदेवा ने कहा कि जिन बच्चों को आज छात्रवृत्ति दी जा रही है ये बच्चे ही कल के उज्जवल भारत का भविष्य है।