Highlights

भोपाल

शिक्षक पति के साथ घूस लेते पकड़ाई रोजगार सहायिका

  • 09 Jul 2021

भोपाल। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जिले की रोजगार सहायिका और उसके शिक्षक पति को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायिका नीतू भार्गव ने ठेकेदार से यह रिश्वत ग्राम पंचायत दिल्लौद में चल रहे निर्माण कार्य के बिल मंजूर करने के बदले में मांगी थी। नीतू अपने शिक्षक पति विनय के जरिए रिश्वत ले रही थी। इससे पहले भी वह ठेकेदार से बिल भुगतान के लिए रुपए ले चुकी है।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई को फरियादी वैभव भार्गव ने बिलों के भुगतान के लिए रोजगार सहायिका नीतू भार्गव द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। ठेकेदारी ग्राम पंचायत दिल्लौद में मनरेगा योजना के तहत दो सड़कों का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि नीतू भार्गव ने मजदूरों और मशीनी कार्य के भुगतान के लिए पहली भी 30 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद एक बार फिर 50 हजार रुपए की मांग कर रहीं थी। वैभव इससे पहले भी आरोपियों को रिश्वत के 30 हजार रुपए दे चुका था। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके लिए पहले पुलिस फरियादी के साथ गुरुवार को आरोपी के घर पहुंची थी। लेकिन, विनय ने वै?भव को करोंद चौराहा आने को कहा। फिर एक घंटे बाद मनोहर डेयरी की पार्किंग में बुलाया। यहां जैसे ही विनय ने रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त निरीक्षक डॉ. सलिल शर्मा, वीके सिंह की टीम ने आरोपी नीतू भार्गव व उसके पति विनय भार्गव को पकड़ लिया। रिश्वत के पैसे विनय भार्गव ने अपने हाथों में लिए थे। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।