Highlights

इंदौर

शीतला माता फाल जा रहे युवकों पर हमला कर लूटा

  • 20 Jul 2023

मोबाइल, नकदी और बाइक ले भागे आरोपी
इंदौर। शीतला माता वाटर फाल जा रहे युवकों को सूनसान जगह पर बदमाशों ने रोक लिया और उन पर हमला कर नकदी, मोबाइल व बाइक छिनकर भाग निकले।  लूट की वारदात मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनारिया में कल दोपहर को हुई।
पुलिस के अनुसार पीथमपुर जिला धार निवासी विशाल पिता विनय कुमार सिंह (20) ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपने दोस्त शिवम व सावरन के साथ शिवम की हिरो स्पलेंडर मोटर सायकल से मानपुर शितलामाता वाटर फाल घुमने के लिये जा रहे थे कि ग्राम सोनारिया में सूनसान रास्ते पर अज्ञात चार लडको ने हमारी मोटर सायकल रोककर हमारो साथ बेल्ट, लकड़ी के ल_ से मारपीट करने लगे एवं मेरा ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन माडल 20-20 ,लेदर का काले रंग का पर्स जिसमें करीब एक हजार रुपये ,  आधार कार्ड की फोटो कापी एवं मेरे दोस्तो से दो मोबाइल छिन लिए और धमकाया। जाते-जाते बदमाश हमारी बाइक भी छिनकर ले गए। मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनका पता लगाने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे उनका कोई सुराग मिल सके।