Highlights

इंदौर

शातिर लूटेरों से 5 मोबाईल बरामद

  • 15 Apr 2023

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने शातिर मोबाइल स्नैचरों को पकड़कर उनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल बरामद किए हैं। बदमाश अपने साथी  राईडर के साथ झपट्टा मारवारदात को अंजाम देता था। आरोपियों व्दारा थाना पलासिया, तुकोगंज, अन्नपुर्णा व अन्य क्षेत्रो में वारदातों को अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि भवरकुआं की टीम द्वारा ईलाका भ्रमण के दौरान संदिग्ध बदमाश को पकडा जिससे बदमाश की पहचान प्रिंस गोडवानी  के रुप में हुई । बमदाश  से विस्तृत पूछताछ करते बदमाश से मोबाईल फोन जिसमें सैमसंग, वीवो, रियलमी व ओप्पो कम्पनियो के कुल 5 मोबाईल मिले। जो उसने थाना पलासिया, तुकोगंज, अन्नपुर्णा व अन्य क्षेत्रो में  स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फोन लूट की घटनाएं थी।  आरोपी से लूटे गए 5 मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक ग्रै कलर की एक्टीवा भी पुलिस ने जप्त की गई।  बदमाश अपने साथी  राईडर के साथ झपट्टा मार, करता था मोबाईल फोन छिनने की वारदात, जिसमें उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बदमाश के व्दारा थाना तुकोगंज क्षेत्र में भी एक सोने की चेन स्नैचिंग की वारदात को करना  स्वीकार किया है, उक्त घटना के अलावा अन्य वारदातो के संबंध में थाना तुकोगंज पुलिस के व्दारा भी  विस्तृत पूछताछ की जा रही है । आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।