इंदौर। एक दर्जन वाहन चोरी के मामले वाला आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा और उसने फिर से वाहन चुराना शुरु कर दिया। ब्राउन शुगर की लत के कारण वाहन चोरी करने वाले आरोपी को एक बार फिर दो चोरी की बाइक सहित गिर तार किया है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ समय पूर्व जेल से वाहन चोरी के केस में जमानत पर छूटे आदतन आरोपी ओने पोने दामो में दोपहिया वाहन बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अजय उर्फ बाबा उर्फ अजीत उर्फ कान्हा उर्फ काकरिया मेवाड, ग्राम भौरासला को पकड़ा। आरोपी अजय उर्फ बाबा उर्फ अजीत ने बताया कि वह कुछ समय पहले ही जेल से वाहन चोरी के अपराध में छूटा है, उसको ब्राऊन शुगर पावडर पीने की लत है जिसके कारण उसको रुपये की जरुरत थी इस कारण उसने कुछ समय पूर्व हीरानगर में एमआर 10 का पलेक्स के पास से एक डिलक्स बाइक चुराई थी। उसके बाद एमआर 10के पास सांवरिया ट्रेडर्स से भी एक बाइक चुराई थी। पुलिस ने आरोपी से दोनों बाइक बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन वाहन चोरी के केस दर्ज मिले हैं।
इंदौर
शातिर वाहन चोर पकड़ाया, जेल से छूटने के बाद फिर करने लगा वारदातें
- 20 Sep 2023