इंदौर ।पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा शातिर वाहन चोर को चोरी के 4 दो पहिया वाहन सहित पकडऩे में सफलता मिली हैं ।क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी रावजी बाजार द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियो की पतारसी व चोरी गये मश्रुका की बरामदी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। टीम द्वारा क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान गत दिवस मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा भाट मोहल्ले के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत म?ं लेकर सघन पूछताछ करने पर आरोपी गौतम पिता शिवा श्रीवास्तव उम्र 20 साल नि.मोहन काका का मकान भाट मोहल्ला इंदौर शहर मे अलग अलग स्थानो से 4 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया। तथा चोरी की गई एक पल्सर मोटर साईकिल ,एक हीरो होण्डा पेशन मोटर साईकिल,2 मोटर साईकिल प्लेटिना, आरोपी गौतम के कब्जे से जप्त की गई ।
इंदौर
शातिर वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में, चोरी के 4 दो पहिया वाहन बरामद
- 28 Oct 2021