Highlights

इंदौर

शातिर वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में, थाना सेन्ट्रल कोतवाली व भंवरकुआ क्षेत्र से चुराई दो एक्टिवा जप्त

  • 03 Nov 2021

 इंदौर। पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा एक शातिर बदमाश को चोरी की 2 एक्टिवा सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने मामले में बताया कि पुलिस थाना सेन्ट्रल  कोतवाली पर 25 अक्टूबर को फरियादी रवि डेमला पिता रामचन्द्र डेमला  ने ई-एफआईआर  किया था कि 23 अक्टूबर के  शाम 3.30 व शाम 4.30  बजे के बीच एक्टिवा क्र. एम पी 09 एस यू 2329  को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अप.क्र. 278/2021 धारा 379 भादवि 25अक्टूबर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक निर्देश के माल मुल्जिम की पतारसी हेतु   थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार द्वारा टीम का गठन कर उन्हें आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम को 2नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, एक व्यक्ति मयूर खटीक नाम का महाराजा काम्पलेक्स पार्किंग इन्दौर में चोरी की एक्टिवा बेचने के लिये खडा है।  मुखबिर की सूचना पर से तत्काल टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुँची तो एक व्यक्ति एक्टिवा के पास खड़ा दिखा जिसके पास जाने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम मयूर खटीक पिता मनोज खटीक उम्र 26 साल निवासी 38 नन्दलाल पुरा इन्दौर  बताया।  उसके पास खड़ी एक्टिवा क्र. एम पी 09 एस यू 2329 के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। संदिग्ध लगने पर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने उक्त एक्टिवा लगभग 09 दिन पूर्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताया  जिसका थाने पर रिकार्ड चेक करते उक्त मोटरसाईकिल थाने के अप क्रं 278/21 में चोरी होना पाई गई उक्त मोटरसाईकिल को मौके पर जप्त किया गया।
वही आरोपी मयूर खटीक से मौके पर ही अन्य अपराध की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ  करते 1 अन्य एक्टिवा थाना भंवरकुआ  क्षेत्र से चोरी करना बताया जो उसने अपने घऱ के पास एक्टिवा क्र. एम पी 09 एस यू 8106  को रखी है। पुलिस द्वारा उक्त एक्टिवा को घर के पीछे नन्दलाल पुरा  में चैक करते  खडी हुई मिली जो आरोपी द्वारा थाना भंवरकुआ क्षेत्र से चोरी की गई थीं।  जिसे धारा 41 (1)(4)/102 जाफौ एवं 379 भादवि में जप्त किया गया । बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से और भी अन्य चोरियों व अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन मे  सउनि.बद्दुसिंह ,सउनि राजेन्द्र शुक्ला ,प्रधान आरक्षक 2863 योगेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक 66 संजय, आरक्षक 1539 राहुल,आर. 2222 अमित , आरक्षक 1198 अजीतसिंह की सराहनीय  भूमिका रही।