इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटर जब्त हुआ है।
टीआई कमलेश शर्मा के अनुसार चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक पर घुमते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल पिता अजय ऊंटवाल निवासी हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर बताया। उससे बाइक के कागज मांगे तो नहीं बता सका। इस पर थाने लाकर पूछताछ करने पर बाइक को पंचम की फेल चोरी करना बताया। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन अन्य गाडिय़ां बरामद की, जो उसने विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताया। पुलिस ने गाडिय़ां बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अन्य वारदातों में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
शातिर वाहन चोर से चार दोपहिया जब्त
- 31 Jul 2021