इंदौर। हरदा जिले के हंडिया थाना पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी शादी का झांसा देकर उसे इंदौर ले आया और दुष्कर्म किया।
हंडिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हंडिया थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक नाबालिग लकड़ी अपने मामा के घर गई हुई थी। जहां उसकी पहचान आरोपी विमलेश पिता महताब सिंह उम्र 23 साल से हो गई थी। जिसके बाद नाबालिग अपने गांव वापस आ गई थी। जहां बीते 20 दिनों पहले आरोपी ने नाबालिग को शादी करने का लालच देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर हंडिया थाने में अपराध दर्ज कर 363 का मामला कायम किया गया था। वहीं आरोपी और नाबालिग की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी।
हंडिया थाना प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि 18 दिसम्बर को संदेही आरोपी ओर अपहर्ता को खातेगांव बस स्टैंड के पास से दस्तयाब किया गया। जिसके बाद पीडि़ता के बयान लेकर उसका मेडिकल कराया गया। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का लालच देकर इंदौर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी आधार पर पुलिस ने धारा में इजाफा करते हुए धारा 366,376(2)(एन)भादवि 5 एल 6 पॉस्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी विमलेश को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इंदौर
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- 20 Dec 2023