Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी

  • 03 May 2023

इंदौर। शादी का झांसा देकर भी युवती और नाबलिक की अस्मत लूटने के मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं।
लसूडिय़ा पुलिस ने न्यू देवास नाका के पास रहने वाली 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर अक्षय पिता जानकीलाल 26 साल निवासी जावरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता  ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्षय ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया जब वह गर्भवती हो गई तो उसने काढ़ा  पिलाकर गर्भपात करवा दिया।  इसी बीच पीडि़ता को पता चला कि अक्षय का अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही पिपलिया कुमार काकड़ में रहने वाली 16 वर्षीय नाबलिक ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले बादल पिता मुकेश सिंगारे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बादल ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 केपॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वृद्धा की अस्मत से किया खिलवाड़
इसी प्रकार लसूडिय़ा थानांर्गत न्यू लोहा मंडी क्षेत्र में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि वहां रात्रि में घर में सो रही थी तभी क्षेत्र में रहने वाला  राजेश पिता रामेश्वर पासवान(26 )घर में घुस आया और मेरा मुंह दबा दिया फिर थप्पड़ मार कर बोला कि अगर आवाज की तो गला दबाकर हत्या कर दूंगा मैं डर गई इसके बाद आरोपी ने रेप किया और धमकी देकर भाग गया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 323 377 और 506 का केस दर्ज किया है।