Highlights

इंदौर

शादी के दो माह बाद चली गई पत्नी ने की खुदकुशी

  • 12 Jul 2021

एक अन्य घटना में डिप्रेशन में आए छात्र ने दी जान
इंदौर। एक युवती अपनी शादी के दो माह बाद ही कहीं पर चली गई। पति यह बर्दाश्त नहीं कर सका और जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इसी प्रकार एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। खुदकुशी करने वाले युवक का नाम नितेश चौहान निवासी संजयगांधी नगर बिजलपुर है। शनिवार को उसे भाई दिनेश गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय लेकर पहुंचा था जहां उसकी मौत हो गई। रिश्तेदारों के मुताबिक नितेश मिस्त्री का काम करता था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी । करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। नितेश की शादी मुश्किल से हुई थी। पत्नी की गुमशुदगी उसने राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज भी करवाई थी। वह उसे तलाश रहा था लेकिन पत्नी नहीं मिल पा रही थी। पत्नी के भागने से वह काफी तनाव में था। माना जा रहा है इसी वजह से उसने जानलेवा कदम उठाया है।