इंदौर। एक महिला का पुराना दोस्त शादी के बाद भी आए दिन परेशान कर रहा था। वह उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता की शिकायत पर सौरभ पिता तेजराम निवासी शंकर कालोनी गांधी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह सौरभ को करीब 3 साल से जानती है। शादी के पहले हम दोनों की दोस्ती थी। हम दोनों घूमने भी जाते थे। बाद में मेरी शादी हो गई। वर्तमान में मैं अपनी मम्मी के साथ रहती हूं। शादी के बाद भी सौरभ करीब एक साल से मुझे कॉल कर परेशान कर रहा है और मिलने का कहता है। उसके द्वारा बार-बार कॉल करने पर गत दिनों मैं उससे मिलने के लिए सुपर कारीडोर ब्रिज के नीचे गई थी। जहां पर उसने मेरे साथ मेरे साथ जबर्दस्ती की। मैंने विरोध किया और कहा कि मेरी बच्ची है तो उसने मेरी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके पहले भी सौरभ ने कई बार मेरी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। मैं डर गई थी कि मेरी शादी हो चुकी है यह बात पति को पता चली तो गलत होगा। इसके चलते मैंने किसी को नहीं बताया। लेकिन सौरभ अब आए दिन गलत काम के लिए बुलाता है। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर सौरभ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
शादी के दोस्त ने धमकी देकर लूटी अस्मत
- 14 Jul 2021