Highlights

देश / विदेश

शादी को लेकर हुआ झगड़ा, मासूम का कर दिया कत्ल

  • 24 Aug 2022

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला। हत्या की सूचन पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बच्ची की शिनाख्त होने के बाद पुलिस हत्या की आशंका सौतेले पिता पर जता रही है। आरोपी फरार है। सिडकुल थाना क्षेत्र के खालाटीरा मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक किसान ने अपने गन्ने के खेत में बच्ची का शव देखा तो उसके होश उड़ गए। किसान खेत में गन्ने बांधने गया था। किसान ने राहगीरों को सूचना दी और भीड़ जुट गई। बच्ची के गले पर धारदार हथियार का निशान था। जबकि घटना स्थल से ब्लेड, दो मोबाइल फोन, जूते और शर्ट मिली। सूचना पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल घटनास्थल पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना कर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटाए। हत्या करीब 24 घंटे पहले की गई थी। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से बच्ची की शिनाख्त कराई।
साभार अमर उजाला