Highlights

इंदौर

शादी के 16 साल बाद दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा का केस, 10 लाख के लिए पति, सास-ससुर पर परेशान करने का आरोप

  • 28 Oct 2021

इंदौर। एक महिला ने शादी के करीब 16 साल बाद पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उससे 10 लाख रुपए की मांग की जाती है और नहीं लाने पर प्रताडि़त किया जाता है। दरअसल परिवार न टूटे इसलिए महिला प्रताडऩा सहती रही।
महिला थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता तनुश्री मजुमदार (43) निवासी एमआईजी की शिकायत पर पति इंद्रनील, सास रूभा और ससुर शुखेन्दु मजुमदार नि. संचारनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 2005 में हुई थी। मायके वालों ने बड़ी होटल से शादी की थी, जिसमें गृहस्थी का सामान, सोना-चांदी के गहने दिए गए थे। शादी के बाद 12 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है, जो उसके साथ हैं। पति प्रायवेट कंपनी में पहले मुंबई और अब बंगलौर में काम करते हैं। शादी के दूसरे दिन से ही सास-ससुर द्वारा छोटी-छोटी बातों पर तानाकशी करते हुए 10 लाख रुपए दहेज में लाने की मांग की जाने लगी। पीडि़ता ने परिवार बचाने के लिए उनकी बातें नजरअंदाज कर खुद प्राइवेट नौकरी करने लगी। सास-ससुर के कारण पति भी उससे गालीगलौच और मारपीट करते थे। गत 30सितंबर को पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से भगाने का प्रयास किया। आखिर वह 3 अक्टूबर को दोनों बच्चों के साथ मायके आ गई और अब पुलिस की शरण ली।
एक अन्य को 5 लाख के लिए सताया
इसी प्रकार महिला थाने में दूसरा मामला पिपल्याराव में रहने वाली तरणजीत कौर (25) ने दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी फरवरी 17 में हरदीपसिंह पिता मोहनसिंह सैनी से शादी हुई थी। शादी में परिवार ने गृहस्थी के सामान के साथ जेवरात भी दिए थे। शादी के बाद से ही पति हरदीपसिंह, सास लक्ष्मी कौर व ननद करमजीत कौर 5 लाख रुपए दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। पिछले साल उसने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल वाले ज्यादा प्रताडि़त करने लगे। गत 25 अप्रैल को सभी नेमारपीट कर बेटी सहित उसे घर से निकाल दिया, फिलहाल वह महालक्ष्मीनगर स्थित मायके में रहती है। पीडि़ता ने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड?ा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पति और जेठानी ने की मारपीट
विजयनगर पुलिस ने महिला की शिकायत पति और जेठानी पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।  पुलिस के अनुसार मालवीय नगर में रहने वाली आरती जाटव ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने पति रतिराम को जेठानी के घर जाने से मना किया, इस पर पति ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी। वहीं 21 अक्टूबर को आरती जब घर से बाहर जा रही थी तो उसकी जेठानी फुलाबाई ने उसे बुलाया और कहने लगी की तू अपने पति को मेरे घर आने से क्यों रोकती है और इसी बात को लेकर जेठानी ने भी उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रतिराम और जेठानी फूलाबाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मायके वाले को घर क्यों बुलाया
जलोदिया में रहने वाली महिला के साथ उसके पति ने मारपीट कर दी। गौतमपुरा पुलिस के अनुसार गांव की पवित्राबाई चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मायके वाले घर पर मिलने आए थे। इस बात पर पति जगदीश ने विवाद किया और गालियां देने लगा। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।