Highlights

इंदौर

शादी समारोह में चोरी करने वाला धराया

  • 30 Dec 2023

इंदौर। शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कैमरा और मोबाइल से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया था। चोरी का सामान खरीदने वाले को भी दबोच लिया है। आरोपी पर विभिन्न थाने में 9 से अधिक केस दर्ज हैं। एसीपी देवेन्द्रसिंह धुर्वे ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज मैरिज गार्डन में 26 दिसम्बर को शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान यहां से अज्ञात बदमाश फरियादी का कैमरा और मोबाइल चुरा ले गया था। मामले में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धारा 379 में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। बदमाश को पकडऩे पुलिस की टीम गठित की गई थी। टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी दौरान मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आए बदमाश की पहचान हुई। मशक्कत के बाद वारदात करने वाले भूपेन्द्र उर्फ भूरा बसोड निवासी जोशी मोहल्ला छत्रीपुरा को पकड़ा। उसने बताया कि चोरी का कैमरे को नीतांशु होलकर निवासी बाराभाई कालोनी को बेचा था। आरोपी भूरा पर लूट, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी, मारपीट, जुआ आदि के केस दर्ज हैं।