Highlights

दिल्ली + एनसीआर

शादी समारोह में मेहमान से जूठी ट्रे टकराने पर वेटर को पटक-पटक कर मार डाला

  • 07 Dec 2023

लोनी। गाजियाबाद में लोनी के गढ़ी कटैया गांव के जंगल में 18 नवंबर को युवक का शव मिलने की घटना का अंकुर विहार पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक मैरिज होम में वेटर का काम करता था। 17 नवंबर को शादी समारोह में जूठी ट्रे लगने पर एक मेहमान, उसके साथियों और मैरिज होम के पार्टनर ने वेटर को पटक-पटक कर मार डाला। कर्मचारियों से शव जंगल में फिंकवा दिया। पुलिस ने पार्टनर और दो कर्मचारियों को पकड़ लिया है।
एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को गढ़ी कटैया गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची अंकुर विहार थाने की पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान शंकर विहार डीएलएफ निवासी 26 वर्षीय पंकज पुत्र भगवानदास के रूप में हुई। घर जाने पर मां ने बताया कि पंकज शादी-समारोहों में काम करता था। वह कभी-कभी दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था। 
एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। 19 नवंबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसीपी के मुताबिक जांच में पता चला कि शव मिलने से एक दिन पहले 17 नवंबर को पंकज पुस्ता रोड स्थित सीजीएस वाटिका मैरिज होम में काम करने गया था। वह सीजीएस वाटिका मैरिज होम के पार्टनर मनोज गुप्ता के कहने पर ठेकेदार सर्वेश के माध्यम से वेटर का काम कर रहा था। पुलिस ने मैरिज होम में जाकर पूछताछ की तो पंकज की हत्या के संबंध में अहम साक्ष्य मिले।
साभार लाइव हिन्दुस्तान