मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले के पाटन थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम पंचायत बैठाकर एक आदिवासी युवती के बाल काटे गए और चेहरे पर चूने का टीका लगा गांव में घुमाया गया। इस दौरान लोगों ने थाली बजा खदेड़ते हुए युवती को गांव से बाहर कर दिया। खबर है कि ग्रामीणों ने युवती के साथ मारपीट भी की। खौफजदा युवती भागकर जंगल में पहुंची और बेहोश हो गई, जिसे सोमवार को पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के बाद पाटन और नावा-जयपुर थाने की पुलिस सोमवार को गांव पहुंची। यहां छानबीन के बाद पुलिस ने युवती को पाटन और तरहसी के सीमावर्ती जंगल में पेड़ के नीचे से बेसुध हालत में बरामद किया। इलाज के बाद युवती को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है। पुलिस ने मामले में चार को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि लड़की कुछ दिनों पहले शादी से इनकार कर घर से भाग गई थी। इस कारण लातेहार से 20 अप्रैल को आई बारात को लौटना पड़ा था और गांव की प्रतिष्ठा पर आंच आई थी। इसके बाद पंचायत में सजा सुनाई गई।
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम पंचायत बैठाकर एक आदिवासी युवती के बाल काट दिए गए। युवती की सगी भाभी ने उसके बाल काटे थे। इसके बाद लोगों ने उसे चूने का टीका लगाकर घुमाया और गांव से बाहर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व परिजनों ने युवती के लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि शनिवार को युवती घर लौटी थी। इसके बाद रविवार को शाम में घटना को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में केवल मां और भाई-भौजाई है। युवती की शादी लातेहार जिले के मनिका थानाक्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। गत 20 अप्रैल को युवती की बारात आई थी, परंतु मन-मुताबिक शादी नहीं होने के कारण युवती घर से भाग गई थी और बारात को वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद युवती के भाई और मां ने गांव के ही एक युवक पर भगाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ भी की थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पलामू
शादी से इनकार पर लड़की के बाल काटे..चूना पोता, गांव से निकाला; दी तालिबानी सजा
- 16 May 2023