Highlights

इंदौर

शादी से इंकार किया तो फोटो वायरल कर दिए

  • 05 Dec 2023

युवती ने हटाने को कहा तो धमकी दी, पुलिस ने आरोपी को पकडक़र करवा डिलीट
इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो वायरल कर दिए थे। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी से इंस्टाग्राम आईडी से सभी फोटो ओर वीडियो डिलीट करवाए हैं।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक साउथ तोड़ा में रहने वाली 19 साल की युवती की शिकायत पर अशफाक पटेल निवासी खजराना के खिलाफ छेड़छाड़ ओर धमकी के मामले में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि अशफाक से शादी की बात चल रही थी।
दोनों कई बार घूमने गए। इस दौरान फोटो और वीडियो लिये जो अशफाक के पास थे। उसका व्यवहार ठीक नहीं था तो परिवार के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद अशफाक धमकाने लगा। पीडि़ता ने बताया कि उसकी इंस्ट्राग्राम आईडी का पासवर्ड ओर जानकारी अशफाक को थी।
सोमवार को उसने इस पर फोटो ओर वीडियो अपलोड कर उसे धमकाया। जब पीडि़ता को यह बात पता चली तो उसने अशफाक को कॉल किया तब उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने मामले में पुलिस को शिकायत की। जिस पर अशफाक से आईडी से सभी फोटो हटवाए गए।
नाबालिग से एक तरफा प्यार में धमकी, मारपीट भी की
इधर चंदन नगर पुलिस ने एक नाबालिग लडक़ी की शिकायत पर छेड़छाड़, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कालू निवासी पंचमूर्ति नगर के खिलाफ 17 साल की लडक़ी ने केस दर्ज करवाया है। लडक़ी ने बताया कि सोमवार को वह अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान कालू ने उसे पंचमूर्ति नगर के पास रोका और हाथ पकडक़र बात करने के दबाव बनाया। पीडि़ता ने बात करने से इंकार किया तो आरोपी ने उसे काटकर नाले में फेंकने की धमकी दी। इसके बाद लडक़ी को बुरी तरह से पीटा। जिसमें उसके आंख में चोट आ गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।