जम्मू और कश्मीर। सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। सर्च पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। वहीं पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
आजादी की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को कश्मीर संभाग में आतंकियों ने दो स्थानों पर ग्रेनेड हमले किए, जिनमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। पहले बडगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक नागरिक घायल हुआ। जिसकी पहचान करण कुमार सिंह के रूप में हुई। उसे श्रीनगर स्थित अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर पर भी ग्रेनेड हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
शोपियां में ग्रेनेड अटैक, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे आतंकी
- 17 Aug 2022