Highlights

इंदौर

शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू, व्यास पीठ से पहले दिन बताया कथा का महत्तम

  • 12 Feb 2024

इंदौर। सांसारिक जीवन में व्यक्ति की भावनाओं और रिश्तो का बड़ा महत्व होता है प्रेम हर बंधन को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए मनुष्य के आचरण मे  प्रेम का भाव होना बहुत जरूरी है ईश्वर भी भक्तों के प्रेम में दौड़े चले आते हैं।
यह विचार हंस दास मठ श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन महात्म का वर्णन करते हुए पंडित विवेक कृष्ण शास्त्री जी ने व्यक्त किया। आयोजक विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत एवं प्रदेश संयोजक पवन दास महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर 1008 हंस पीठाधीश्वर रामचरण दास महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से शुरू हुआ है आज दोपहर में श्रीमद् भागवत कथा से पहले मंदिर परिसर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए मुख्य यजमान पंडित अनंत योगेंद्र महंत श्रीमद् भागवत कथा सर पर रखकर परिक्रमा लगाई इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष भी शामिल हुए। व्यास पीठ से पं. विवेक कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भवसागर से पार पाने  के लिए श्रीमद् भागवत का श्रवण से जीवन सफल हो जाएगा भगवान के बताएं मार्ग पर चलने और बुराइयों से दूर रहने से सांसारिक जीवन की कठिनाइयां तो दूर होगी ही साथ ही हमें निरंतर आगे की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा कथा के अआज के अवसान अवसर पर महा आरती का आयोजन किया गया शंख घंटे घड़ियाल की मंगल ध्वनि से हंस दास मठ गूंज उठा । पंयोगेंद्र महंत और पवन दास महाराज ने बताया कि दोपहर को 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रोजाना श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण 17 फरवरी तक अनवत अधिकारी रहेगा।
कल से श्रीराम महायज्ञ
ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं योगेंद्र महंत ने बताया भगवान श्री राम के अयोध्या में विराजित होने पर हंस दास मैथ में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ होगा 17 फरवरी को सामूहिक उपनयन संस्कार निशुल्क किया जाएगा साथ ही 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन आराधना भी वैदिक पद्धति से की जाएगी।