Highlights

शिमला

हिमाचल प्रदेश / शिमला में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी

  • 22 Feb 2020

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र मलूठी के मरोदा नाले में एक नर कंकाल मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस कंकाल को बरामद कर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह कंकाल मरोदा नाले के पास रास्ते से गुजर रही एक महिला ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाना ढली को दी गई। सूचना मिलते ही थाना ढली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस को कंकाल के पास से टी-शर्ट, जूते, टॉर्च और नेपाली टोपी मिली है। पुलिस ने सारी चीजें कब्जे में लेकर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।
पुलिस को जो टी-शर्ट बरामद हुई है, उसमें नेपाल नैशनल ट्यूबरकलोसेस प्रीवीलेन्स सोसायटी लिखा हुआ है। मौके पर फोरैंसिक टीम ने जायजा लिया है और काफी सबूत जुटाए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि यह कंकाल नेपाली मूल के व्यक्ति का हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह कंकाल किसका है और यहां पर कैसे आया है। वहीं एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।