मुंबई। आज शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले सत्र में 49,591 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 635 अंकों की गिरावट के साथ 48,956 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 48,956 अंकों का उच्चतम स्तर और 48,112 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। शेयर बाजार खुलने के बाद कुछ ही देर में ये गिरावट 1300 अंकों से भी अधिक हो गई। शेयर बाजार में आई इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप।
वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 14,834 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज 268 अंकों की गिरावट के साथ 14,644 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 14,652 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,384 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया।
credit- नवभारतटाइम्स.कॉम
प्रमुख खबरें
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1300 अंकों से भी अधिक टूटा
- 12 Apr 2021