Highlights

इंदौर

शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी एडवाइजरी कंपनी के चार कर्मचारी गिरफ्तार

  • 16 Dec 2021

इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
लसूडिय़ा थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि कमिश्नरी लागू होने के बाद लोगों के साथ शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी क्रम में फर्जी एडवाइजरी कंपनी श्री एसोसिएट्स के संचालक हत्थे चढ़े हैं। फरियादी चंद्रशेखर हटवार निवासी नागपुर और अनिल दुकारे निवासी पुणे के बताया कि कथित कंपनी के कर्मचारियों दवारा निवेश के नाम पर दो लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। शिकायत के बाद जांच में पुलिस को पता चला की कंपनी संचालक यशराज विश्वकर्मा अपने अन्य साथियों के साथ कामकाज कर रहा है। कंपनी का कार्यालय वसुंधरा गैलेक्सी गोल्डन पार्क में फ्लैट नंबर 606 में चलने की जानकारी पुलिस को मिली।
पुलिस ने फ्लैट पर दबिश डालकर वहां से यशराज पिता बसंत विश्वकर्मा निवासी फोनेक्स टाउनशिप, हेमंत उर्फ विवेक पिता गौरीशंकर प्रजापत निवासी टिमरनी हरदा, सुरेंद्र पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी निवासी नटेरन विदिशा तथा कमलेश पिता रामशंकर प्रजापत निवासी टिमरनी हरदा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लेपटाप और मोबाइल जब्त किए हैं।