Highlights

उज्जैन

श्रद्धालुओं से भरी कार जलकर ख़ाक हुई

  • 23 Aug 2023

महाकाल लोक के पास हुआ हादसा, समय रहते दिल्ली और इंदौर के श्रद्धालुओं ने बचाई अपनी जान
उज्जैन । महाकाल मंदिर दर्शन करने इंदौर से उज्जैन आ रहे श्रद्धालुओं की कार हरी फाटक ब्रिज पर जलकर ख़ाक हुई। गनीमत ये रही की सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने के बाद कार में लगी आग बेकाबू हुई।
उज्जैन में बुधवार को महाकाल लोक से महज 500 की दुरी पर हरी फाटक ब्रिज पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरसअल इंदौर निवासी आरटीओ में काम करने वाले विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव दिल्ली से आये तीन मेहमानों और अपने बेटे को लेकर महाकाल मंदिर दर्शन के लिए अपनी स्विफ्ट कार से उज्जैन पहुंचे थे। वे मंदिर से कुछ ही दुरी पर थे की ब्रिज पर उन्हें कार में से कुछ जलने की बदबू आई उन्होंने बोनट खोलकर देखा तो उसमे आग लग रही थी। उन्होंने सभी कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कुछ ही पलों में विकराल हो गई और पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया। आग के कारण कार जलकर ख़ाक हो गई। गनीमत ये रही की पांचो श्रद्धालु सुरक्षित है। सुनील ने बताया की 2021 में सेकेण्ड हेंड कार ली थी। दिल्ली से आये मेहमानों और बेटे को लेकर उज्जैन पहुँचा था इस बीच हादसा हो गया।