Highlights

उज्जैन

श्री अंगारेश्वर मंदिर में भात पूजा से 1 वर्ष में 91 लाख से अधिक की आय

  • 27 May 2024

उज्जैन। श्री मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भात पूजा व श्रद्धालुओं द्वारा दान पात्र में भेंट राशि से विगम 1 वर्ष में 91 लाख 45 हजार 350 रूपए की आय हुई है। मंदिर में देश भर के श्रद्धालु भात पूजन व अन्य पूजन कराते है। श्री अंगारेश्वर मंदिर के प्रबंधक व प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि श्री अंगारेश्वर मंदिर पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मंगल ग्रह शांति व भात पूजन के आते हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है। 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक 1 वर्ष के दौरान शासकीय रसीदों व भेंट पेटी के माध्यम से कुल 91 लाख 45 हजार 350 रूपए की आय हुई है। प्रबंधक शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शासकीय रसीदों में वृद्धि हुई है। मंदिर के अध्यक्ष व एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि मंगलनाथ मंदिर के आगे ब्रिज से श्री अंगारेश्वर मंदिर आने के लिए मार्ग निर्माण का कार्य वर्तमान में चल रहा है। इस मार्ग के जल्दी ही पूर्ण होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी।