Highlights

इंदौर

शुरुआती गर्मी में तेवर लगने लगे तेज

  • 15 Mar 2022


इंदौर। इंदौर में विगत दो- तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को गर्मी के तेज तेवर दिखाई दिए और दिन के तापमान में दो से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार सुबह हवाए शांत रही लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली गर्मी का असर बढऩे लगा। उसके बाद हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी हुआ। हवाओं की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा तक रही।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान और गुजरात पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इसके वजह से पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चल रही है। इस वजह से गुजरात और सौराष्ट्र में 15 मार्च तक लू का असर दिखाई देगा। इस वजह से इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इंदौर में अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास पहुंच सकते हैं। गर्म हवाओं के रुख के कारण पश्चिम मध्य प्रदेश में गुजरात से लगे मप्र के इलाकों में गर्मी का असर अभी से दिखाई देने लग गया है।