Highlights

खेल

श्रीकांत और प्रणय सेमीफाइनल में फिर होंगे आमने-सामने

  • 23 Nov 2021

बाली (इंडोनेशिया)। किदांबी श्रीकांत ने भी लगातार दो टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में पहुंचकर लय में होने के संकेत दिए हैं। वर्ष 2017 में चार ट्रॉफियां जीतने वाला यह खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगा। श्रीकांत शुरुआती दौर में फिर हमवतन एचएस प्रणय का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रणय को हराया था। बी साई प्रणीत पहले दौर में फ्रांस के तोमा जूनियर पोवोव से खेलेंगे। ‘रेस टू गुआंगझोउ’ में चौथे स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में दो बार के विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोटा की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा।
साभार अमर उजाला