इंदौर। शहर में बदमाशों द्वारा लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार की रात तीन स्थानों पर चाकूबाजी हुई। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक ने घर के बाहर शोर-शराबा कर रहे दो लोगों को टोका। शोर करने वाले एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गया।
पहलाद पुत्र त्रिलोक कुमार निवासी गरीब नवाज कालोनी ने पुलिस को बताया कि रात 10 बजे उसके घर के बाहर पड़ोसी किराएदार सुगनाराम उर्फ रोहित और धनराज आपस में उधारी के रुपयों के लेनदेन को लेकर चिल्ला कर बात कर रहे थे, उन्होंने बाहर जाकर मना किया तो आरोपित रोहित ने गालियां दीं और चाकू से हमला कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक प्रहलाद के पेट व कमर में चाकू के घाव हैं । तत्काल उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इसी प्रकार फरियादी रफीक पिता अब्दुल हमीद निवासी सिकंदराबाद कालोनी को बुधवार रात सानू और सलीम उर्फ इमो ने रोका और नशा करने के लिए एक हजार रुपए मांगे। उसने देने से इनकार किया तो उसे चाकू मार दिया और हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए। सदर बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं चाकूबाजी की एक अन्य घटना बाणगंगा के भवानी नगर में हुई। फरियादी प्रकाश पुत्र राजाराम यादव को रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर शंकर उर्फ कालू पिता रामनारायण साहू ने चाकू मार दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
शोर मचाने से रोका तो चाकू मारा, दो अन्य स्थानों पर भी हुई चाकूबाजी
- 08 Oct 2021