Highlights

खेल

श्रीलंका vs इंडिया : दूसरा वनडे आज

  • 20 Jul 2021

नई दिल्ली। भारत की जिस युवा टीम को श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की करार दिया था। उसी टीम ने पहला वनडे मैच 80 गेंद शेष रहते अपने कब्जे में कर अपनी क्षमता दिखा दी है। मंगलवार को यही टीम दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलाई।
भारत टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है तथा शॉ, इशान और सूर्यकुमार इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है। अपना पहला वनडे खेल रहे इशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गए थे। श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी।