इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर शिव नवरात्रि का उत्सव आज से प्रारंभ हो गया। इस दौरान एक मार्च तक प्रतिदिन संध्या को भगवान शिव का नयनाभिराम श्रृंगार भी किया जाएगा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि ब्रह्नलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ह्यभगवनö की प्रेरणा एवं उनके द्वारा स्थापित परंपरा के अनुरूप प्रतिदिन सुबह 9 बजे आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों द्वारा लघु रुद्र अभिषेक एवं संध्या को व्हीं नम: शिवाय च नम: शिवाय महामंत्र से लक्षार्चन होगा। आश्रम के 21 विद्वानों द्वारा प्रतिदिन भगवान शिव की आराधना में विशेष अनुष्ठान भी आज से प्रारंभ हो गए हैं। शिवरात्रि के पूर्व 28 फरवरी की रात्रि को भगवान शिव की विशेष चारो प्रहर महापूजा होगी। शिव नवरात्रि के उपलक्ष्य में नौ दिनों तक प्रतिदिन भगवान शिव के विशेष श्रृंगार की आज से शुरूआत हो गई है।
इंदौर
श्रीविद्याधाम पर शिव नवरात्रि पर 9 दिवसीय उत्सव की श्रृंखला शुरू
- 22 Feb 2022