अर्जुन रेड्डी और बमफाड़ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री शालिनी पांडे 28 की हो गई हैं। 23 सितंबर 1993 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मी शालिनी चाहती हैं कि उनको इस साल का बर्थडे गिफ्ट उनकी अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज डेट की घोषणा होने के साथ मिले, लेकिन महाराष्ट्र के सिनेमाघर अब तक न खुलने के चलते उनकी इस फिल्म की रिलीज की तैयारियां शुरू नहीं हो पा रही हैं। इस फिल्म में वह हीरो नंबर वन रणवीर सिंह के साथ दिखने वाली हैं। शालिनी की अब बस यही तमन्ना है कि पूरे भारत में सिनेमाघर खुलें और दर्शक जयेशभाई जोरदार को बड़े पर्दे पर देखने का आनंद लें। शालिनी कहती हैं, मैं पिछले एक साल से अधिक समय से जयेशभाई जोरदार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और मुझसे ये इंतजार हो नहीं पा रहा है। मुझे पता है कि ये एक अच्छी और बहुत ही स्पेशल फिल्म है जिसे हमने बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाया है। ये मेरी बड़े परदे के लिए बनी पहली हिंदी फिल्म है और मेरे लिए इसका अनुभव वास्तव में खास और भावनात्मक है। शालिनी पांडे के इस हिंदी बिग स्क्रीन डेब्यू को लेकर यशराज फिल्म्स में भी काफी उत्साह है। फिल्म का फर्स्ट कट देखने वालों को शालिनी ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्हें आदित्य चोपड़ा की तरफ से तीन फिल्मों का अनुबंध मिल चुका है। उनकी अगली फिल्म का एलान भी जल्द होने वाला है और ये फिल्म भी एक बहुत बड़े सितारे के साथ प्रस्तावित बताई जाती है। आदित्य चोपड़ा अपनी इस नई खोज को लगातार खुद प्रशिक्षित कर रहे हैं और उनकी डेली रिपोर्ट भी ले रहे हैं।