Highlights

मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ ठोका 50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

  • 21 Oct 2021

 एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा बीते कुछ दिनों से लगातार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ संगीन आरोप लगा रही हैं। इतना ही नहीं शर्लिन ने कपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा चुकी हैं। अब शर्लिन की हरकतों पर हल्ला बोलते हुए शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने कड़ा कदम उठाया है। कपल ने शर्लिन के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। साथ ही उनसे 'सार्वजनिक माफी' की भी मांग की है। शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील ने कहा, "शर्लिन चोपड़ा द्वारा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, तुच्छ, निराधार और बिना किसी सबूत के हैं। यह सब शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा की छवि को बदनाम करने के लिए और पैसे वसूली करने के लिए किया है।"