मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस केस में शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस मामले में करीब 8 घंटे तक शर्लिन चोपड़ा से सवाल जवाब किए गए। पिछले हफ्ते मुंबई सेशंस कोर्ट ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था।शर्लिन चोपड़ा ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद कई मीडिया चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो बहुत पसंद आते थे। शर्लिन ने कहा कि राज कुंद्रा मेरे गुरु थे। लेकिन उन्होंने मुझे गलत आश्वासन दिया। उन्होंने तो मुझे ये तक कहा था कि शिल्पा शेट्टी को भी मेरे वीडियो बहुत पसंद आते हैं। राज कुंद्रा ने ही मुझे विश्वास दिलाया था कि आज के समय में सेमी न्यूड और पॉर्न वीडियो बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। ये सामान्य है। इसीलिए मुझे भी इस काम में आना चाहिए।