राज कुंद्रा एडल्ट वीडियो मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं, राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। आए दिन मामले में नई कड़ियां जुड़ रही हैं और लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ पूछताछ का सामना करने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है। दरअसल, अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करते हुए मीडिया पर अपनी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडियाकर्मियों और मीडिया घरानों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में हाईकोर्ट में मानहानि मुकदमा दायर किया है। अभिनेत्री ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में उनके बारे में गलत रिपोर्टिंग और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी।
उधर, पॉर्नोग्राफी मामले में जमानत को लेकर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा और रायन थोर्प के वकीलों की दलीलें सुनीं। मामले में अगली सुनवाई अब शनिवार यानी 31 जुलाई को होगी। शनिवार को सरकारी वकील अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेगे। राज कुंद्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41 (ए) पर साइन करने से मना कर दिया था।
मनोरंजन
शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर लगाया छवि बदनाम करने का आरोप
- 30 Jul 2021