Highlights

इंदौर

शिवपुराण कथा महोत्सव का समापन

  • 29 May 2023

इंदौर। रामेश्वर धाम मंदिर रामनगर, देवास में कथाकार दीपक महाराज की 4 दिवसीय शिवपुराण का समापन हुआ, 23 से 27 तक प्रतिदिन शिवपुराण में महिलाओं की बड़ी संख्या रही, प्रतिदिन दीपक महाराज अपने मुखारविंद से शिव महिमा सुनाते रहे, समापन के दिन सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सपरिवार पांडाल में कथा श्रवण की, सांसदनिधि से मंदिर जीर्णोधार की घोषणा की, धार्मिक चैनल के अभिनेता रुद्र कुमार ने सनातन धर्म की व्याख्या की, ? नम: शिवाय का जाप कराया, मां भक्ति चैनल के भजन रिलीज किए गए, प्रसिद्ध भजन गायक भावेश सोनी ने भजनों की प्रस्तुति दी, भजनों पर महिलाओं ने आनंद लिया, रुकमणी प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश मिश्रा और फिल्म डायरेक्टर निर्भय सिंह चौधरी ने व्यास पीठ का पूजन किया, रामेश्वर धाम मंदिर के पदाधिकारियों ने व्यवस्था संभाली !!