Highlights

भोपाल

शिवराज मंच पर आए तो गूंजे नारे, मोदी ने मोहन का हाथ पकड़कर दिखाई कुर्सी

  • 14 Dec 2023

भोपाल। 13 दिसंबर, दिन बुधवार, समय- सुबह 11:30 बजे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्थिर लग्न और शुभ चौघड़िया में पद और गोपनीयता की शपथ ली। सब कुछ तय था। समारोह राजधानी भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में होना था। इसे लेकर सुबह से सियासी गहमागहमी थी।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। डॉ. मोहन यादव पर मीडिया की नजर थी। मंदिर में दर्शन करने, बीजेपी दफ्तर जाने और बड़े नेताओं से मिलने की गतिविधियां लाइव चल रही थीं। मंच पर शपथ के दौरान एक ऐसा लम्हा आया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने यादव का हाथ पकड़कर कुर्सी की तरफ इशारा किया। इससे पहले जब शिवराज मंच पर आए तो मामा-मामा के नारे गूंजने लगे।
मोदी, शाह, नड्डा के बड़े कटआउट लगे-
भोपाल में जेल रोड स्थित विधायक विश्राम गृह के पास नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वर्तमान सरकारी आवास के आसपास गाड़ियों की कतार लगी थी। पुलिस कंट्रोल रूम के चौराहे पर केंद्र सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगे थे। थोड़ी ही दूर आयोजन स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े कटआउट लगे नजर आए।
शिवराज पहुंचे तो पंडाल में गूंजने लगे नारे
सुबह 11:21 बजे : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एंट्री होती है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर भी मंच पर पहुंचे। जैसे ही शिवराज ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया, पंडाल से नारे गूंजने लगे- बहनों का भाई कैसा हो, शिवराज भैया जैसा हो।
मंच पर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल प्रधानमंत्री के बगल में ही खड़े थे। तभी पीएम मोदी ने राज्यपाल को बीच वाली कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव का हाथ पकड़कर बाईं तरफ की कुर्सी दिखाई। राज्यपाल बीच में रहे और मुख्यमंत्री उनके बाईं तरफ जबकि प्रधानमंत्री दाईं तरफ खडे़ हुए। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान के साथ ही औपचारिक तौर पर शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।
राजभवन में एक घंटे चली मीटिंग
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ राजभवन पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री 1:40 बजे राजभवन से स्टेट हैंगर के लिए रवाना हो गए।