नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, महेश्वर किले की तर्ज पर होगा काम
इंदौर। शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शिवाजी वाटिका स्थित निमार्णाधीन शिवाजी स्मारक का निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्य के संबंध में निगम अधिकारियों से जानकारी ली। आयुक्त ने वाटिका व स्मारक का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण करने के लिए कहा।
आयुक्त ने रिंग रोड के सर्विस रोड के किनारों खुली भूमि पर हाकर्स जोन बनाने के लिए संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देश दिए ताकि यहां रोड पर सब्जी व फलों की दुकानें न लगे जिससे कि रोड पर लगने वाला यह बाजार वाहनों की आवाजाही में बाधक न बने। आयुक्त ने कनाडिय़ा तिराहे का भी निरीक्षण किया और यहां पर स्थापित यशंवतराव होलकर की प्रतिमा को समीप ही शिफ्ट करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि मौजूदा प्रतिमा स्थल के पास में ही इसे महेश्वर के किले की तर्ज पर स्मारक बनाया जाएगा।
सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा को लगाई फटकार
आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के जोन नंबर 19 क्षेत्र के इलाकों में सफाई व्यवस्था के साथ ही उद्यानों के सौंदर्यीकरण कार्यों का सुबह आठ से निरीक्षण शुरू किया। वे सबसे पहले पीपल्याहाना चौराहा पर पहुंची और वहां बने स्मारक एवं फुटपाथ धुलाई कार्य का निरीक्षण किया। इस चौराहा से स्कीम नंबर-140 होते हुए बायपास तक रोड के दोनों ओर अनावश्यक उगी घास एवं झाडिय़ों को हटाने के निर्देश दिए। श्रीकांत पैलेस कॉलोनी, वैभव नगर, वैभव नगर एक्सटेंशन, आलोक नगर, संचार नगर, बैंकुठधाम बगीचा, संपूर्ण कनाडिय़ा रोड, बंगाली चौराहा एवं सर्विस रोड में सफाई व्यवस्था देखने भी आयुक्त पहुंची।
इंदौर
शिवाजी प्रतिमा स्मारक का कार्य 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश
- 13 Nov 2021