Highlights

इंदौर

शिव प्रतिमा की तोड़फोड़ के बाद हंगामा

  • 11 Oct 2021

इंदौर। जूनी इंदौर में रविवार को एक शिव प्रतिमा में तोड़फोड़ होने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर सीएसपी और दो थानों के टीआई पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के साथ कार्रवाई की बात की। साथ ही, धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा से फिर से प्रतिमा को स्थापित करने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने यहां नव निर्मित मूर्ति की स्थापना भी करवा दी।
मामला सोनकर धर्मशाला के पास बने शिवमंदिर का है। रविवार पूजा पाठ करने लोग पहुंचे थे। इसके बाद यहां जानकारी लगी कि प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ हुई है। सूचना मिलने पर बजरंग दल के जिला प्रमुख तनु शर्मा और जिला सुरक्षा प्रमुख विजय सोलाकर अन्य हिंदूवादियों के साथ पहुंचे। उन्होंने यहां नारेबाजी भी की।
उनका कहना था कि दो थानों से 100 मीटर दूर मंदिर होने के बाद भी वह वह सुरक्षित नहीं। इसके बाद उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की बात की। मौके पर सीएसपी दिनेश अग्रवाल, टीआई अभय नीमा, रावजी बाजार टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर पहुंचे। उन्होंने हिंदूवादियों को समझाइश दी। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात करते हुए मामले में पुजारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।