Highlights

इंदौर

शिविर लगाकर डीसीपी ने किया लंबित शिकायतों का निराकरण

  • 15 Nov 2024

 अधिनस्थ अफसरों को दिए निर्देश फरियादी की शिकायत पर तुरंत लें एक्शन
इंदौर। जोन-4 में सीएम हेल्पलाइन की लंबित पड़ी शिकायतों का निराकरण करने के लिए डीसीपी त्रषिकेश मीणा ने स्वंय सुनवाई कर हाथों हाथ अधिकांश शिकायतों का निराकरण किया वहीं अधिनस्थ अफसरों को निर्देश दिए कि यदि फरियादी शिकायत लेकर थाने आता है तो तुरंत उसकी सुनवाई कर उसे संतुष्ट किया जाए ताकि पुलिस पर लोगों का भरोसा बढे।
  पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी डीसीपी को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित पड़ी शिकायतों का शिविर लगाकार निराकरण किया जाए। इसके बाद अलग अलग जोनों में शिविर लगाकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गुरूवार को जोन-4 में  थाना जूनी इंदौर,भंवरकुआं,रावजी बाजार, अन्नपूर्णा,चंदननगर,द्वारकापुरी, सराफा,पंढरीनाथ,छत्रीपुरा थानों की शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगाकर डीसीपी जोन-4 त्रषिकेश मीणा ने सुनवाई की। इस दौरान एडिशनल डीसीपी आनंद यादव,एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे,हेमंत चौहान, नंदनी शर्मा सहित इन सभी थानों के टीआई भी मौजूद थे। इस दौरान सालों से लंबित पड़ी शिकायतों का चंद घंटो के भीतर ही डीसीपी ने निराकरण कर दिया। वरना लोग न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे वहां सुनवाई नहीं हुई तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई लेकिन वहां भी मामला पेडिंग हो गया लेकिन अब जाकर उनकी समस्या को ना सिर्फ अफसरों ने सुना बल्कि हाथों हाथ निराकरण भी किया।