Highlights

इंदौर

शिविर लगाकर सुनी जनता की समस्याएं,  लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के दिए निर्देश

  • 12 Jun 2024

इंदौर। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने निर्देश जारी किए हैं कि एडिशनल डीसीपी और एसीपी स्तर के अफसर अलग अलग थानों में शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनें। इसी कड़ी में विजयनगर थाने में शिविर लगाकर जनता की एडिशनल डीसीपी ने सुनवाई की और लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के आदेश दिए।
  निश्चित तौर पर थाना स्तर पर शिविर लगाकर पीडि़तों की सुनवाई करने से ना सिर्फ पुलिस की छवि में सुधार हो रहा है बल्कि आम जनता को भी राहत मिल रही है जो शिकायतों के निराकरण के लिए थानों के चक्कर लगा रहे थे। मंगलवार को विजयनगर थाने में शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगाया गया। इसमें एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह,एसीपी(आईपीएस)कृष्णलालचंदानी और थाना प्रभारी सीबी सिंह मौजूद थे। शिविर में करीब 52 पीडि़त अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे जिनमें से अधिकांश का हाथों हाथ निराकरण किया है वहीं कुछ शिकायतें ऐसी थी जो लंबित प्रकरणों से जुड़़ी हुई थी, ऐसे में एडिशनल डीसीपी ने इनके जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश अधिनस्थों को दिए। खाशकर शिविर में सीएम हेल्प लाइन के मामलों को अधिकांश निपटान करने का अफसरों ने प्रयास किया।