Highlights

इंदौर

शासकीय अध्यापक संगठन प्रांतीय अधिवेशन में इंदौर से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया

  • 21 Dec 2021

 इंदौर। शिक्षक वो हस्ती है जो बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ समाज को भी दिशा प्रदान करता है और यह अन्य किसी के बस का नही है,शिक्षक सदैव वन्दनीय है।
उक्त उदगार  विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मुख्य आतिथ्य की आसंदी से मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के गांधी भवन में प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी में व्यक्त किए।  उन्होंने शिक्षकों को विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण कराया जाएगा।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त आयोजन में शिक्षकों का पक्ष रखते हुए संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक को प्रथम नियुक्ति दिनाँक से समस्त स्वतयों के लिए वरिष्ठता, 30 दिवस के अंदर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति, पुरानी परिवार पेंशन की बहाली, ट्रायबल के विद्यालयों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किए जाने की मांग रखी। संगठन के कार्य. प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक के सवार्गीण विकास के संगठन कृत संकल्पित है जब तक शासन शिक्षा व्यवस्था में उक्त चारों बिन्दुओं पर गौर नहीं करेगा तब तक शिक्षा में गुणवत्ता लाना मुश्किल होगा।  मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता दिनेश परमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  उक्त अधिवेशन में संगठन के  सचिव संजीव त्रिपाठी, महासचिव जितेंद्र शाक्य, महामंत्री उमेश सोनी,महामंत्री अशोक मालवीया, इंदौर जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, संभाग अध्यक्ष आनंद हार्डिया, कोषाध्यक्ष भरत गोयल, सीबा खान, कमल बैरागी, राजेश साहू, राजेंद्र गुप्ता सहित मध्यप्रदेश के कोने कोने से आये हुए हजारों अध्यापक शामिल हुए।  मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता दिनेश परमार ने बताया कि भोपाल में आयोजित संगठन के प्रांतीय अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी में इंदौर जिले से संगठन के प्रदेश महामंत्री अशोक मालवीया, जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव एवं संभाग अध्यक्ष आनंद हार्डिया की अगुवाई में सैकड़ों अध्यापक शिक्षक संवर्ग ने भाग लिया।