Highlights

छतरपुर

शासन की साइकिलें बिक रहीं बाजार में, ग्राहक द्वारा बनाया वीडियो आया सामने

  • 20 Nov 2021

छतरपुर।  छतरपुर जिले में मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद संवेदनशील है और भरसक प्रयास करती है कि हर बच्चा शिक्षित हो और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार कई प्रोत्साहन योजनाएं भी चला रही हैं। जहां इसी तारतम्य में एक योजना के तहत प्रदेश की सरकार और इसके मुखिया द्वारा बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण भी किया जाता है ताकि दूरगामी स्थानों से बच्चे साइकिल से आसानी से स्कूल पहुंच सकें।
पर सरकार के अधिकारी और कर्मचारी इन योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो इसकी सच्चाई उजागर करता और योजनाओं के क्रियान्वयन की पोल खोलता नजर आ रहा है। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की खजुराहो लोकसभा के राजनगर विधानसभा के (राजनगर नगर) का है। जहां एक मामला बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। जहां शासन द्वारा बच्चों को बांटे जाने वाली साइकिलों को बच्चों को न देकर बेधड़क और खुलेआम बाजारों में दुकानों से बेचा जा रहा है।
राजनगर के बाजार स्थित बजरिया इलाके मार्केट में में ग्राहक बनकर गए व्यक्ति ने साइकिल खरीदने की बात कही। जहां उसे बाजार की साइकिल का ज्यादा डे बताया गया तो वहीं सरकारी साइकिल का दाम कम बताया गया। पूछने पर दुकान के कर्मचारी द्वारा कहा गया कि यह नंबर एक में बाजार की साइकिल है तो वहीं यह नंबर दो यानि सरकारी साइकिल है जिसे काम दामों में खरीदा और बेचा जा रहा है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि दुकान के कर्मचारी द्वारा जो कहा गया वह हैरान करने वाली है कर्मचारी का कहना है अधिकारियों को सब पता है बहुत सी साइकिलें बेची जा चुकी हैं। उनमें भी मध्यप्रदेश शासन का स्टीकर लगा हुआ था जो कि बच्चों को स्कूल में मुफ्त में ढ़ी जातीं हैं। जिन ग्राहकों को आपत्ति होती है उनका स्टिकर निकालकर हमें दे देते हैं। पता लगाने पर बताया गया कि राजनगर स्थित यह दुकान किसी कुंज बिहारी नाम के व्यापारी का है जो पिछले कई वर्षों से साइकिल की दुकान चलाते हैं।