मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत भले ही मिल गई है, पर अभी मुसीबत पूरी तरह से टली नहीं है. आर्यन के पापा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को दो दिन पहले मुंबई पुलिस की SIT टीम ने extortion case (वसूली केस) में पूछताछ के लिए समन भेजा था. उस वक्त पूजा ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से और समय मांगा था. अब दो दिन बीतने के बाद पूजा ने मुंबई पुलिस के फोन कॉल्स को भी इग्नोर कर दिया है.
मुंबई पुलिस ने पूजा डडलानी से उनका बयान लेने के लिए तीन कॉल किए थे लेकिन उन्होंने अपनी खराब तबीयत का दोबारा हवाला दिया है. उन्होंने पुलिस से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए अभी वे स्टेटमेंट देने नहीं आ सकती हैं.
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी इस केस के लिए बहुत अहम कड़ी हैं और उनका बयान लेना महत्वपूर्ण है. फिलहाल पुलिस कानूनी दायरों की जांच कर रही है इसलिए Suo Moto दर्ज नहीं किया जा सकता है.
मनोरंजन
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को दोबारा भेजा जाएगा समन!
- 11 Nov 2021