जेद्दाह. सऊदी अरब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के 16 देशों की यात्रा पर बैन लगा दिया है. इन देशों में भारत भी शामिल है.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि मंकीपॉक्स का एक भी केस देश में नहीं मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश मंकीपॉक्स के मामलों को डिटेक्ट करने और अगर केस मिलता है तो इस इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता रखता है.
उप स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा, अब तक मंकीपॉक्स के मनुष्यों के बीच ट्रांसमिशन के मामले बहुत सीमित हैं, और इसलिए इससे होने वाले किसी भी प्रकोप की संभावना काफी कम है. यहां तक कि उन देशों में भी जहां मामलों का पता चला है. WHO ने अभी तक 11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामलों की पुष्टि की है. WHO ने कहा है कि वह संक्रमण के फैलने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
सऊदी अरब में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
सऊदी अरब में शनिवार को कोरोना वायरस के 414 नए केस सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के कुल 762575 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं अब तक यहां कोरोना से 9128 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मौजूदा केसों में 81 की स्थिति गंभीर है. सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 474 लोग ठीक हुए हैं. देश में अभी भी 6448 एक्टिव केस हैं.
देश / विदेश
सऊदी अरब ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 देशों की यात्रा पर लगाया बैन
- 23 May 2022