रतलाम। मास्क को लेकर शहर में सोमवार को सख्ती दिखी है। इधर, लोगों पर असर दिखा, कई लोग मास्क पहने हुए नजर आए। महाराणा प्रताप चौराहे पर चालानी कार्रवाई की गई। इधर, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटकर जिले में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है। विदेश से आने वाले लोगों के घर छोटे कंटेनमेंट बनाए जाएंगें। उनके लौटने के सात दिन बाद पूरे परिवार के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ मुहीम तेज हो गई है। सोमवार को नगर निगम के अमले ने सैलाना बस स्टैंड, दो बत्ती, राम मंदिर, माणकचौक क्षेत्र में ऐसे 17 व्यक्तियों को पकड़ा। प्रत्येक से 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इधर स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर 12 व्यक्तियों पर स्पॉट फाइन भी लगाया। इनमें अश्विन बाजना बस स्टैंड पर 200 रुपए, अमित गोशाला रोड, बबलू, अजय लक्कड़पीठा रोड, रिंकू जैन, संग्राम सिंह सागोद रोड पर 100 रुपए, दीपक, राहुल, अशोक, कालूराम गोशाला रोड, लखन बाजना बस स्टैंड, अमित सागोद रोड पर 50 रुपए का स्पॉट फाइन वसूला।
रतलाम
सख्ती का असर दिखा-लोगों ने पहने मास्क
- 07 Dec 2021